तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आए युवा संकल्प संगठन के युवा,किया निस्तार तालाब की सफाई
1 min read


बरमकेला /बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरगड़ी के युवा काफी सक्रिय माने जाते हैं इनके द्वारा गरीब असहाय परिवार को प्रतिमाह राशन वितरण एवं वृक्षारोपण करना, स्वछता को लेकर कभी गली की सफाई तो कभी गांव के नालियों की सफाई कार्य करके गांव को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है वैसे ही आज युवा संकल्प संगठन के युवाओं ने गांव के निस्तार तालाब को सफाई करते हुए बीमारी से बचने का उपाय किया है ।विकास की दौड़ में तालाब-पोखर ओझल होते जा रहे हैं। तालाबों में कचरा,गंदगी इस कदर हावी है कि धरती की कोख को तर रखने वाले तालाबों का ही अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक कमोबेश एक जैसे हालात हैं, लेकिन युवा पीढ़ी तालाबों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को लेकर सजग हो रही है। तालाबों की सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण तक की बागडोर संभालने के लिए युवा आगे आ रहे हैं। यह पहल भविष्य की सुखद तस्वीर पेश करती है।
युवा संकल्प संगठन ने तालाब की सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। समिति के सहयोग के लिए ग्रामीण भी उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हो गए हैं। उम्मीद है कि खैरगढ़ी तालाब दोबारा अपने पुराने स्वरूप में आ जाएगा। पंचायत प्रतिनिधियों ने भी एक बार निस्तार तालाब की सफाई की थी, लेकिन अनदेखी की वजह से कचरा ,गंदगी ने तालाब को अपने आगोश में ले लिया। तालाब को साफ करने के लिए समिति के सदस्यों ने श्रमदान की पहल की है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब ग्रामीण जीवन का अहम हिस्सा हैं। लोग इनकी खुद सफाई करेंगे तो उनकी तालाब के प्रति सोच भी बदलेगी। तालाब को स्वच्छ रखने की हमेशा कोशिश रहेगी। ग्राम पंचायत खैरगढ़ी में भूजल स्तर में तेजी से गिरावट आ रही है। शहर के साथ गांवों में भी जल संकट का असर दिखने लगा है। अंधाधुंध दोहन की वजह से क्षेत्र अति दोहित की श्रेणी में है। युवाओं की जागरूकता जल संचय में कारगर होगी। इस स्वछता अभियान में बैद्यनाथ साहू,गोविंद देहरी,सुरेश चौहान,रमेश सुना,चंद्रशेखर भोय उप सरपंच,विजय राणा,रमेश चौहान,देवराज दीपक,संजय राणा,गौतम साहू,
