शिक्षक दिवस पर दंतेवाड़ा को मिली सौगात : विधायक चैतराम अटामी ने किया नवीन ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा







त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा राहुल दंतेवाड़ा ***/ शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में आयोजित रजत जयंती शिक्षक सम्मान समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। हाई स्कूल दंतेवाड़ा प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक चैतराम अटामी ने अपने संबोधन में देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विधायक अटामी ने शिक्षकों के योगदान को समाज और राष्ट्र निर्माण में अमूल्य बताते हुए कहा कि “शिक्षक ही समाज की वास्तविक दिशा तय करते हैं।” उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्तम वातावरण आवश्यक है, इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दंतेवाड़ा में नवीन ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह ऑडिटोरियम न केवल शैक्षणिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों को भी नया आयाम देगा।
कार्यक्रम में जिले भर से आए शिक्षकों का सम्मान किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने विधायक अटामी की इस घोषणा का स्वागत किया। समारोह में उत्साह और उमंग का माहौल रहा।

विधायक अटामी ने कहा कि “शिक्षा ही विकास की कुंजी है। जब तक हमारे समाज में शिक्षा की ज्योति प्रज्वलित रहेगी, तब तक विकास की राह प्रशस्त होती रहेगी।”





