February 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरोना ना पद देखता है ना पैसा- भोजराम पटेल, जिला संगठक (रासेयो) पढ़ें विस्तार से

“दो गज दूरी,मास्क है जरूरी”

कोरोना नियंत्रण जनजागरूकता अभियान शिक्षा विभाग करतला

रामपुर(करतला)।संकुल रामपुर में प्रतिदिन सुबह 11 बजे कोरोना नियंत्रण जनजागरूकता हेतु वर्चुअल मीटिंग लिया जाता है।यह अभियान कोरबा जिला में आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में विगत डेढ़ माह से अनवरत सफलतापूर्वक चल रहा है।
आज दिनाँक 23 मई 2021 को मीटिंग 11.00बजे शुरू हुआ,मीटिंग में लगभग 80 लोग जुड़े,
आज के हमारे मुख्य अतिथि श्री भोजराम पटेल जी ब्याख्याता शास.हायर से. स्कूल तारापुर रायगढ़, जिला संगठक रासेयो के द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष कि कोरोना वायरस की तुलना में इस वर्ष का कोरोनावायरस का म्यूटेन बहुत ही ज्यादा खतरनाक है इसमें हमें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यह वायरस ना तो पद देखता है ना पैसा देखता है ना अमीर देखता है ना गरीब देखता है यह किसी को भी हो सकता है अतः हमें बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने एक दूसरे से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि हमें मानसिक दूरी और सामाजिक दूरी नहीं बनाना चाहिए बल्कि शारीरिक दूरी बनाए तो ज्यादा बेहतर होगा। परहित सरिस धर्म नहिं भाई के बारे में विस्तार से बताया गया।
कोरोना जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए उन्होंने रामपुर संकुल के सभी शिक्षकों सहित संकुल प्राचार्य मुरितलाल सारथी शैक्षिक समन्वयक लतीफ खान अंसारी जी एवं सहयोगी शिक्षक सुशील पटेल जी का विशेष धन्यवाद दिए इस दौरान उन्होंने बताया कि ऐसी कार्यक्रम देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहा है जिसमें राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री, मंत्री गण, कुलपति इत्यादि बहुत से अधिकारी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसमें रामपुर संकुल जमीनी स्तर पर जो प्रयास कर रहा है वह वास्तव में काबिले तारीफ योग्य है।
श्री भोज राम पटेल जी के द्वारा और भी अनेक प्रकार की बातें बताई गई तथा साथ में उन्होंने अपने स्तर पर जो सहयोग हो सके करने की बात कहीं, पूरा रामपुर संकुल उनके इस नई नई बातों को सुनकर गदगद हो गई एवं उन्हें दिल से धन्यवाद दिया गया।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलम कौर मैडम व्याख्याता नोडल ऑफीसर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल अर्जुन्दा के द्वारा बताया गया की हम जो कोरोनावायरस से ग्रसित हो रहे हैं उसका वास्तविक वजह है हमारी डर है अगर हम डर को निकाल दें तो यह वायरस हमसे कोसों दूर चला जाएगा,उन्होंने मास्क के सही इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया साथ ही अंग्रेजी में कोरोना के मायने को विस्तार से बताया।
इसी कड़ी में मंजुला श्रीवास्तव मैडम जी के द्वारा पिछले वर्ष कोरोना एवं इस वर्ष की कोरोना के बारे में तुलनात्मक कविता प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही शानदार रही। नीलम खा खा मैडम जी के द्वारा भी कोरोना विषय पर कविता पाठ किया गया। छात्रा रोशनी गबेल के द्वारा भी बहुत ही अच्छी कविता पाठ किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संकुल प्राचार्य सारथी सर जी द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आभार प्रदर्शन के साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि आज जो शिक्षा हमें मिली है उसका हम भलीभांति पालन करेंगे जिससे हमें कोरोना एवं लॉकडाउन से जल्दी ही राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.