February 7, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

थाना प्रभारी जी. एस. दुबे ने बेवजह तफ़री कर रहे लोगों को पढ़ाया लॉकडाउन का पाठ…किया कार्यवाही।

इंडिया24 टुडे वेबडेस्क।

सारंगढ़। सारंगढ थाना प्रभारी जी. एस. दुबे तड़के ही अपने टीम जिसमें प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल ,टीकाराम खटकर ,आरक्षक श्याम प्रधान के साथ गश्त पर निकले जहां अनावश्यक घूम रहे और लाकडाऊन का उल्लंघन कर रहे लोगों को जम कर फटकार लगाई। आज जहां कोरोना महामारी से हर व्यक्ति असुरक्षित है,और पूरा देश इस वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहा है शासन प्रशासन एकजुट होकर इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है फिर भी आम नागरिक हो या व्यापारी इस महामारी को गंभीरता से नही ले रहे हैं।

लोग कोविड गाईड लाईन का पालन करने मे लापरवाही बरत रहे हैं,साथ ही बेवजह तफ़री करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे ही लोगों को आज टीआई गौरीशंकर दुबे ने सबक सिखाते हुए नगर के प्रतापगंज के एक गल्ला किराना व्यापारी पवन अग्रवाल पिता राधेश्याम अग्रवाल को जो कि तड़के सुबह 5 से 6बजे के आसपास दुकान खोलकर समान बेच रहा था। जहां पुलिस की टीम जैसे ही पहुंची वहां खरीददारी कर रहे खरीददार भाग खड़े हुए।पुलिस द्वारा उक्त गल्ला किराना व्यापारी के खिलाफ अ .क्र. 269/21 धारा 269,270 ता .हि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.