युवा कांग्रेस के द्वारा “मास्क पहनो छत्तीसगढ़” अभियान के तहत कटेली सेक्टर में मास्क का वितरण कर लोगों को किया गया जागरूक।
1 min readइंडिया24टुडे वेबडेस्क।
हरिश निराला।
सारंगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के निर्देशन में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरजीत विक्की आहूजा के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस के द्वारा सारंगढ़ विधानसभा में 5000 मास्क का वितरण कर लोगों को मास्क के प्रति जन जागरूकता चलाया जा रहा है ।
पांच दिवसीय मास्क वितरण का आज दूसरा दिन था जिसके तहत सारंगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों कटेली कोतमरा बोईरमाल होलधरपाली सरायपाली इत्यादि गांवों में जाकर युवा कांग्रेसीयों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने तथा मास्क लगाकर निकलने एवं साबुन से हाथ को बार-बार धोने का निवेदन किया।
मास्क वितरण करने के दौरान मुख्य रुप से युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता युवा कांग्रेस महासचिव श्रवण थूरिया रामायण सिदार संतोष जायसवाल दिलीप पटेल गोलू साहू सन्नी प्रधान छत्रपाल पटेल मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।