December 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

बिना ढके कोयला परिवहन करने वाले 140 भारी वाहनों पर आरटीओ की बड़ी कार्रवाई, ₹1.85 लाख से अधिक जुर्माना वसूला

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।सड़क पर कोयला ढोने वाले भारी वाहनों द्वारा बिना ढके या अधूरे ढंग से ढके टारपोलिन की वजह से उड़ते हुए कोयले के कणों से न सिर्फ आमजन को परेशानी हो रही है, बल्कि सड़क हादसों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में प्रशासन ने इस गंभीर लापरवाही पर सख्ती से लगाम कसने के लिए अभियान तेज कर दिया है।

प्रदूषण नियंत्रण और सुरक्षा के लिहाज़ से सड़क पर चल रहे फ्लाई ऐश व कोयला लोड कर ले जाने वाले भारी वाहनों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है। नियमों की अनदेखी कर बिना टारपोलिन ढके, अधूरे ढके व खुले में कोयला परिवहन करने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।

आरटीओ परिवहन उड़नदस्ता कोरबा की टीम ने अपर परिवहन आयुक्त श्री एस. प्रकाश एवं परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर के निर्देशानुसार तथा प्रभारी अधिकारी श्री संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक 01.08.2025 को एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 140 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹1,85,500/- (एक लाख पचासी हजार पांच सौ रुपये) का जुर्माना वसूला गया।

कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्धारित मानक (200 GSM) की टारपोलिन से ही ट्रक को पूरी तरह ढक कर ही कोयला परिवहन करें। साथ ही, ओवरलोडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाना और बिना फिटनेस, बीमा, परमिट और टारपोलिन के कोयला परिवहन करने वालों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

इसके अतिरिक्त सड़क किनारे चाय दुकानों/ढाबों के पास अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी निरंतर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.