विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर 28 जुलाई को कोरबा में निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा शिविर, ख्यातिलब्ध नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा देंगे सेवाएं




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। 28 जुलाई 2025, सोमवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) के अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नीमा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हेपेटाइटिस (यकृत शोथ) रोग से बचाव, उपचार तथा कारण संबंधी जागरूकता के लिए निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष शिविर पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड कोरबा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के कारणों, लक्षणों और उपचार के प्रति जागरूक करना है ताकि समय रहते लोग इससे बचाव कर सकें। इसी उद्देश्य से इस वर्ष भी शिविर आयोजित किया गया है।
शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित, 20 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध नाड़ीवैद्य आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ-साथ उन्हें योगाभ्यास, प्राणायाम का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
विशेष रूप से लिवर के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी ‘यकृत बूस्टर क्वाथ’ निशुल्क पिलाया जाएगा और लिवर के सुस्वास्थ्य हेतु उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही रोगियों को जीवनशैली, आहार-विहार, दिनचर्या और ऋतुचर्या संबंधी व्यक्तिगत परामर्श भी दिया जाएगा।
अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने कोरबा वासियों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में पंजीयन कराने एवं समय निर्धारित करने के लिए मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क किया जा सकता है ताकि आने वाले प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्थान: पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
तिथि: 28 जुलाई 2025 (सोमवार)
