July 27, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

जवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ का 124वां संस्करण, ग्रामवासियों को भी कराया श्रवण

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देशवासियों से संवाद के लिए प्रसारित लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 124वां संस्करण रविवार को प्रसारित हुआ। ग्राम जवाली में भारतीय जनता पार्टी मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को विशेष रूप से सुना और चोंगा (लाउडस्पीकर) के माध्यम से पूरे गांव को भी श्रवण कराया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और राष्ट्रहित के मुद्दों से सीधे जोड़ना रहा।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम जन-संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रभक्ति की प्रेरक गाथाओं और विभिन्न क्षेत्रों में हो रही उपलब्धियों का उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में विशेष रूप से 18 वर्षीय क्रांतिकारी खुदीराम बोस के बलिदान, 8 अगस्त को प्रारंभ भारत छोड़ो आंदोलन, बाल गंगाधर तिलक पुण्यतिथि, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस पर्व, स्वदेशी और हैंडलूम दिवस जैसी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक तिथियों का स्मरण कर युवाओं को प्रेरित किया।

इसके अलावा उन्होंने ओडिशा की प्रमिला प्रधान द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए कीर्तन मंडली, तमिलनाडु में पांडुलिपियों के अध्ययन हेतु चलाई जा रही कक्षाएं, काजीरंगा पार्क में पक्षियों की पहचान के लिए डिजिटल तकनीक, गुमला (झारखंड) में मत्स्य पालन के जरिए नक्सल प्रभावित परिवारों का मुख्यधारा में आना, भारत के पुलिस खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय खेलों में 600 मेडल जीतना तथा स्वच्छ भारत अभियान की उपलब्धियां जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

 

प्रधानमंत्री मोदी जी ने यह भी कहा कि स्वच्छता अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है, जिसमें 150 करोड़ लोगों की भागीदारी हो चुकी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के बिल्हा को बेस्ट मैनेजमेंट का प्रथम पुरस्कार मिलने पर विशेष बधाई दी और पूरे देश को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री ने हरियाली अमावस्या, नाग पंचमी और जन्माष्टमी सहित आने वाले पर्व-त्योहारों की देशवासियों को मंगलकामनाएं दीं।

जवाली मंडल के इस सामूहिक श्रवण कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में संतराम वीरेंद्र नामदेव (विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र तांडिया के पिता), अन्नू पटेल, पुरण सिंह, किसुम रजक, गोपाल, मनोज, हूपेंद्र सिंह, दीपक पटेल सहित मातृशक्ति की ओर से कुमारी बाई, ईश्वरी, गायत्री बाई, शशि लता और तीज बाई शामिल रही।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आगामी दिनों में मंडल के प्रत्येक गांव में इस प्रकार की बैठकें आयोजित कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को राष्ट्र निर्माण की इस कड़ी से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.