बरपाली मंडल के गुमिया में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सुना 27 जुलाई को प्रसारित प्रधानमंत्री मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम, सरकार की योजनाओं का किया स्वागत




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ बरपाली मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुमिया में रविवार, 27 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण किया गया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन सुना और देशहित में उनके विचारों से प्रेरणा ली।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण संरक्षण, वोकल फॉर लोकल, महिला सशक्तिकरण, किसानों की उन्नति, स्वास्थ्य व शिक्षा सुधार जैसी विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने देशवासियों से जनभागीदारी को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
सामूहिक श्रवण के उपरांत ग्रामीणों ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं – उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन आदि का प्रचार-प्रसार किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं सीधे आमजन के जीवन को सशक्त और समृद्ध बना रही हैं।
ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और आज गांव-गांव में विकास की नई रोशनी दिखाई दे रही है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
