July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छत्तीसगढ़ एनएसयूआई का “मोदी टीका दो” अभियान, घरों के सामने पोस्टर लेकर सत्याग्रह पर बैठे छात्रनेता और कार्यकर्ता

रायगढ़
प्रदेश में कोरोना के टीके की किल्लत हो रही है। केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री की लगातार गुहार के बाद भी टीके की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस समस्या के बीच अब छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता अपने घरों रहकर ही प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र के ऐलान के 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, लेकिन टीके की कमी के चलते कहीं-कहीं टीकाकरण बंद हो गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पांडेय के नेतृत्व में, जिलाध्यक्ष उस्मान बेग, प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी, कार्य. जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन के साथ सरिया ब्लॉक NSUI से छात्रनेता नितिन पाणिग्राही, प्रितम पण्डा, अमित प्रधान, पियूष पण्डा, समीर चौहान, विकास नंद, मुरलीधर, निलेश, अंकित आदि भी आंदोलन में शामिल हुए।
छात्रनेता नितिन पाणिग्राही ने केंद्र सरकार और प्रदेश भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र एक तो वैक्सीन के मूल्यों में भेद कर रही है साथ ही राज्यों को पर्याप्त मात्रा में टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है। प्रदेश भाजपा के नेता जनसेवा के समय मे प्रदेश सरकार की सुनियोजित प्रबन्धन अंत्योदय नीति को आरक्षण का नाम देकर घटिया राजनीति कर रहे हैं जबकि राज्य वैक्सीन का भार वहन कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.