भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश पण्डा ने बंगाल हिंसा के विरोध में अपने घर के सामने दिया धरना
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210506-WA0001.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
बरमकेला।पश्चिम बंगाल में टी एम सी कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से हिंसा आगजनी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, वह लोकतंत्र की हत्या है।भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले बहुत ही शर्मनाक है,बंगाल में हो रहे हिंसा के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ जिला प्रवक्ता कैलाश पण्डा ने अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने बंगाल हिंसा के खिलाफ धरना के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता व सच्चे देशभक्तों पर अत्याचार आम बात थी लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा बदले की भावना से भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और उनकी हत्याएं, घरों में आगजनी, महिलाओं के साथ दुराचार, दुकानों में चोरी ओर लूट का तांडव मचाया जा रहा है। इससे स्वस्थ लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। इसे देखते हुए टीएमसी की सरकार को तत्काल बर्खास्त कर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। तथा पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या,भाजपा कार्यालयों पर हमले एवं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा फैलाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए विरोध जताया है।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)