सामाजिक भवन को कोविड सेंटर के लिए देने चन्द्रा समाज प्रमुखों ने सारंगढ़ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन….





इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
सारंगढ़। सामाजिक संगठनों ने भी तहसीलदार को आश्वस्त किया कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए संकट के समय(चन्द्रा)समाज मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें केंद्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम चंद्रा जी परदेसी चंद्रा जी केंद्रीय युवा समिति उपाध्यक्ष योगेश्वर चंद्रम जी लक्ष्मी चन्द्रा जी युवा समिति जिला उपाध्यक्ष डोरी लाल चन्द्रा जी भवन निर्माण समिति सदस्य शंकर चन्द्रा जी युवा समिति उपाध्यक्ष रामेश्वर चन्द्रा जी युवा ब्लॉक अध्यक्ष विजय चन्द्रा जी उपस्थित थे कोरोना संक्रमण से निपटना इस समय बड़ी चुनौती ज्ञापन में केंद्रीय महासमिति चंद्रनाहु (चन्द्रा)समाज जरूरत पड़ने पर सारंगढ़ में स्थित सामाजिक भवन को कोविड केयर सेन्टर के रूप एवम कोविड़ से जुड़ी किसी भी कार्य के लिए उपयोग कर सकते है

इसी तरह भवन उपलब्ध कराए जाने के लिए अपनी सहमति दी आम लोगों का भी दायित्व बनता है कि वे शासन-प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। सर्दी खांसी को हल्के में न लें व कम्युनिटी ट्रांसमिशन को बढ़ने से रोकें तभी हम इस पर विजय पा सकेंगे इससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने मे मदद मिलेगी। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही इस महामारी से मुक्ति मिलेगी। (चन्द्रा)समाज के लोगो ने कहा कि भारत के बड़े महानगर दिल्ली कोलकाता मुम्बई जैसे शहरों में बड़े-बड़े अस्पताल हैं फिर भी वहां कोरोना नियंत्रित नहीं हो पा रहा है। निकटतम परिजनों को खोने का दुख सदैव रहता है। इस समय सबसे बढ़ी चुनौती वैश्विक महामारी से निपटना है। नागरिक सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
