कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी पर बोली भाजपा




*कांग्रेस ने अपनी सरकार रहते छत्तीसगढ़ के सरकारी खजाने की आर्थिक नाकेबंदी की:संजय श्रीवास्तव*
*आर्थिक नाकेबंदी करने वाली कांग्रेस आर्थिक लूट की महारथी:संजय श्रीवास्तव*
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ *रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच कार्रवाई तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित आर्थिक नाकेबंदी को लेकर कहा है कि कांग्रेस ने अपनी सरकार रहते छत्तीसगढ़ के सरकारी खजाने की आर्थिक नाकेबंदी की थी ,शराब से मिलने वाले राजस्व में लूट कर सरकारी खजाने को लूटा।कोयले के अवैध परिवहन से सरकारी राजस्व को हानि पहुंचाई,इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्य सरकार के हर राजस्व के श्रोत में लूट कर सरकार की आय की आर्थिक नाकेबंदी की थी और अब फिर इन सभी भ्रष्टाचारों में पर्दा डालने प्रदेश की जनता की आय की आर्थिक नाकेबंदी कर रही है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आर्थिक नाकाबंदी भूपेश बघेल और उसके भ्रष्टाचारी साथी बहुत अच्छे-से जानते हैं। वास्तव में आर्थिक नाकेबंदी उनकी आर्थिक लूट है। जैसे सूर्यकांत तिवारी ने कोयले में की, जैसे अनवर ढेबर ने आर्थिक नाकेबंदी शराब में आर्थिक लूट की, जैसे सौम्या चौरसिया ने लूट और भ्रष्टाचार करके की, जैसे टुटेजा ने आर्थिक नाकाबंदी और लूट की, तो यह लोग आर्थिक लूट के महारथी लोग हैं, जो अब आर्थिक नाकाबंदी करने का सियासी ड्रामा करके अपने धत्कर्मों के लिक दबाव की राजनीति पर आमादा हैं।
श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा अब तक जितने लोग पकड़े गए , महीनों सालों से जिन्हें जमानत नहीं मिल रही है उन सब की गिरफ्तारी पर कांग्रेस और खास करके भूपेश बघेल ने शोर मचाया है जिस पर जनता कहती है चोर मचाए शोर।ये लड़ाई अब प्रदेश की जनता और कांग्रेस के बीच की है जनता के कांग्रेस के भ्रष्टाचार के विरुद्ध जाकर भाजपा को जनमत दिया और आज भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों पर जमकर कार्यवाही हो रही है और जांच भी चल रही है। प्रदेश की जनता को चुना लगाने वाले कितना भी बहाना मार ले बचेंगे नहीं ।
