चैतुरगढ़ जंगल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 17 वाहन, 14 मोबाइल और लाखों की जुआ रकम जप्त, 15 आरोपी गिरफ्तार




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में कटघोरा पुलिस ने पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ के निकट जंगल में संचालित हो रहे जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई की। इस दबिश में 15 से अधिक कथित जुआरियों को पकड़ा गया।
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम ने दोपहर के समय जंगल में घेराबंदी कर छापा मारा, जिससे जुआ खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग भागने का प्रयास करते रहे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी से 15 लोगों को मौके पर ही दबोच लिया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 14 मोबाइल फोन, 17 दोपहिया वाहन और बिलासपुर पासिंग की एक कार को भी जप्त किया। साथ ही, जुआरियों के पास से एक लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों में कोरबा और पड़ोसी बिलासपुर जिले के लोग शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि कोरबा जिले में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी हालत में जुआ या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
