पाणिग्राही ने जताया मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार, एनएसयूआई की मेहनत और माँग हुई सफल





●●समस्त महाविद्यालय की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन●●
सरिया
कोरोना के दूसरे लहर के खतरनाक प्रभाव को देखते हुए छ ग NSUI द्वारा पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से कराने हेतु मुख्यमंत्री, कुलपतियों तथा माशिमं से ज्ञापन देकर निवेदन किया था । इसी तारतम्य में एनएसयूआई सरिया द्वारा भी छात्रनेता नितिन पाणिग्राही के नेतृत्व में कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के नाम सरिया महाविद्यालय प्राचार्य को तथा माशिम के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया था। मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री जी ने स्कूल तथा कॉलेज की समस्त कक्षाओं व सेमेस्टर की परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का छात्रहितैषी निर्णय लिया, इस अभूतपूर्व निर्णय के छ ग के समस्त विद्यार्थियों की ओर से NSUI सरिया भूपेश बघेल जी , उमेश पटेल जी और प्रेमसाय सिंह टेकाम जी का आभार प्रकट करती है।
यह निर्णय समस्त NSUI कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के लिए गर्व और खुशी की बात है की उनकी मेहनत रंग लाई ।गौरतलब हो कि बघेल जी के राजनैतिक जीवन की शुरुआत NSUI से हुई थी। छात्रनेता शुभम स्वर्णकार, प्रीतम पण्डा, सुमित, समीर ,अमित प्रधान और सरिया महाविद्यालय से समस्त विद्यार्थियों ने इस फैसले का स्वागत किया है ।
