July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

धरमजयगढ़ और लैलूंगा क्षेत्र के दौरे पर एसपी Santosh Singh

कंटेन्मेंट जोन में लोगों से चर्चा कर दिये चेतावनी गाइडलाइन के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही …..

बैरियर में लगे स्टाफ को निर्देश, चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों को न करें परेशान…..

जवानों को किये ब्रीफ सख्ती और विनम्रता के साथ ड्यूटी का निर्देश …..



आज दिनांक 22.04.2021 को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आफिस कार्य बाद धरमजयगढ़ और लैलूंगा तहसील के दौरे निकले । कोविड टेस्टिंग के पिछले दिनों आई रिपोर्ट अनुसार लैलूंगा तहसील के मोहनपुर और राजपुर में पॉजिटिव मरीज काफी संख्या में मिले हैं, क्षेत्र को कंन्टेन्मेंट जोन बनाया गया है । आज दोपहर घरघोड़ा थानाक्षेत्र में लगी पुलिस व्यवस्था को चेक करते हुये पुलिस अधीक्षक लैलूंगा के ग्राम मोहनपुर और राजपुर पहुंचे । मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये पूरे स्टाफ के साथ पुलिस अधीक्षक कंन्टेन्मेंट जोन की व्यवस्था देखे । इस दौरान उनके द्वारा स्टाफ को स्वयं की सावधानी पर विशेष ध्यान दिये जाने का कहा गया है । निरीक्षण दौरान एसपी संतोष सिंह द्वारा कंन्टेन्मेंट जोन में ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए बातचीत किए । वे ग्रामवासियों को संक्रमण को गांव में फैलने से रोकने के लिये घर में रहने और सार्वजनिक जगहों तालाब, चौपाल आदि जगहों में इकट्ठे होने से मना किये । वे गांववालों को सामान्यत: कोविड के लिये दी जाने वाली मेडिसीन व सावधानियों से मरीज को ठीक हो जाना बताये और कोविड को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है कहकर मरीजों को ऑक्सीजन लेवल जांच करते रहने की हिदायत दिये जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल हॉस्पिटल में इलाज कराए जा सके । उनके द्वारा थाना प्रभारी को गांव के सारे रास्तों को ब्लॉक कर किसी के अनावश्यक आने-जाने या कंन्टेन्मेंट जोन के बाहर घूमते पाये जाने पर जुर्माने सहित एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है । इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना लैलूंगा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । थाना प्रभारी से गंभीर मामलों की फाइल मंगाकर चेक किये जिसमें पिछले माह नाबालिग की हत्या के अनसुलझे प्रकरण में अब तक की प्रगति पर असंतोष जाहिर कर शीघ्र आरोपियों को पकड़ने के निर्देश के साथ लंबित प्रकरणों, शिकायतों का शीघ्र निकाल का निर्देश दिये हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में तैनात जवानों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें और मुस्तैदी से ड्यूटी करने को कहा गया । उनके द्वारा जवानों को लॉकडाउन का पालन कराने सख्ती लेकिन विनम्रता के साथ ड्यूटी करने को कहा गया है । साथ ही थाना प्रभारी को क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की भोजन सहित अन्य तरीकों से मदद करने का निर्देश दिया । लैलूंगा क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करते हुये बाकरुमा बैरियर पहुंचे, जहां उन्हें चेकिंग के दौरान मालवाहक गाड़ियों के ड्रायवरों अनावश्यक परेशान करने की शिकायत मिली । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चौकी प्रभारी रैरूमा को फटकार लगाये और ड्यटी में लगे पुलिस एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों को ताक़ीद करने को बोले कि भविष्य में शिकायत आने पर कार्यवाही होगी ।

पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द में व्यवस्था देखने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्राम भ्रमण करते हुये धरमजयगढ़ पहुंचे । एसडीओपी धरमजयगढ़, थाना प्रभारी धरमजयगढ़ के साथ क्षेत्र में पुलिस फिक्स पॉइंट, पेट्रोलिंग, बैरियर की व्यवस्था देखे और स्टाफ को लॉकडाउन का पालन एवं संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को लगातार क्षेत्र में जरूरतमंदों के लिये भोजन आदि की मदद करने को कहा गया है । अपने दौरे में पुलिस अधीक्षक द्वारा घरघोड़ा, लैलूंगा, बाकारुमा और धर्मजयगढ़ में सभी जगह घरघोड़ा, लैलूंगा, बाकारुमा और धर्मजयगढ़ में सभी जगह फिक्स पॉइंट, पेट्रोलिंग, बैरियर कंटेनमेंट जोन आदि की व्यवस्था देखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.