शिक्षकों को 50 लाख बीमा, टीकाकरण, प्रशिक्षण सहित अनुकम्पा नियुक्ति तत्काल प्रदान करे सरकार – दिलीप पटेल (प्रदेश महासचिव),रमेश पटेल ( जिलाध्यक्ष)





क्षेत्रीय विधायक होने के नाते शिक्षकों की सुरक्षा व सुविधा आपकी जिम्मेदारी – धनीराम पटेल (जिला सचिव)
वर्तमान परिस्थिति कोरोना संक्रमण के विकराल रूप से ग्रस्त है। कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु बिना किसी बीमा,बिना कोई प्रशिक्षण, बिना टीकाकरण एवं अनुकम्पा हेतु स्पष्ट नीति व निर्देश के अभाव में शिक्षकों की ड्यूटी विभिन्न कार्यों में लगाई जा रही है। जो कि सर्वथा अनुचित है। यह बात छ ग स शिक्षक फेडरेशन द्वारा 21 अप्रैल को क्षेत्रीय विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े को दिए गए आवेदन में स्पष्ट रूप से लिखी गई है। साथ ही क्षेत्रीय विधायक होने के नाते शिक्षकों की सुविधा एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी देते हुए उपरोक्त सभी सुविधाएं मुहैया कराने हेतु तत्काल कार्यवाही कर सुरक्षा हेतु निवेदन किया गया है। अब आगे यह देखने की बात है कि सरकार शिक्षकों के लिए उक्त सुविधा व सुरक्षा कब तक प्रदान करती है एवं उनकी ड्यूटी सुरक्षात्मक रूप से लगाती है या फिर ऐसे ही ड्यूटी करवाती है। छ ग स शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल एवं जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, जिला सचिव धनीराम पटेल ने हमसे संयुक्त रूप से चर्चा के दौरान सरकार से निवेदन किये हैं कि उक्त सुविधा तत्काल प्रदान किया जाए। शिक्षक समुदाय इस विषम परिस्थिति में हमेशा शासन प्रशासन के साथ है।
