July 3, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने किया मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के अंतर्गत 78.75 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

जगदलपुर।
 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/   आज छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत खम्हारगांव (जगदलपुर) में 78.75 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री किरण सिंह देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

 

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विद्या शरण तिवारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के ग्रामीणजन एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री किरण सिंह देव ने कहा कि ग्राम गौरवपथ योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी अधोसंरचना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल है, जिससे गांवों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और विकास को नई गति मिलेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, और गौरवपथ जैसी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक व आर्थिक जीवन को सशक्त बना रही हैं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में ऐसे और भी कई विकास कार्य प्रारंभ होंगे जिससे पूरे बस्तर संभाग को लाभ मिलेगा।

ग्रामीणों ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि इस योजना से गांव की लंबे समय से चली आ रही सड़क समस्या का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.