प्रेरणादायिक सशक्त 85वर्ष की महिला ने कराया अपना टीकाकरण





रायगढ़ ! वार्ड न 26,, टी वी टॉवर रोड दुर्गा मंदिर की निवासी श्रीमती सावित्री शर्मा उम्र लगभग 85वर्ष की हैं जिनको और भी शारीरिक स्वास्थ्य की समस्या हैं जिसके बावजूद आज दिनांक 17अप्रैल को जतन केंद्र में उन्होंने अपना टीकाकरण करवा कर एक मिशाल कायम किया हैं और लोगों से विनम्र अपील भी कि हैं लोग भयमुक्त होकर बिना हिचक के टीकाकरण करवा अपने और परिवार के साथ समाज को कोरोनामुक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान देवे
आज के उक्त टीकाकरण प्रोत्साहन में वार्ड न 26में जिला प्रशासन की ओर से श्रीमती अंजू किरण लकड़ा, सी पी डनसेना, सोमनाथ प्रधान, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं
