लाकडाऊन में भी मिल रहा काम लोगों ने ली राहत की सांस….ग्राम पंचायत रीवांपार में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण।





इंडिया24टुडे वेबडेस्क ।
सारंगढ। ग्राम पंचायत रीवांपार में मुड़ा तलाब गहरी करण कार्य मनरेगा के तहत जारी है। पूरा देश कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा। जिले में लाकडाऊन लगाया गया है परंतु गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों का ध्यान रखते हुए उन्हे रोजी रोटी प्रदान करने के लिए मनरेगा के तहत चलने वाले कार्य को कोविड 19 गाईडलाईन के तहत कार्य करने छूट प्रदान की गयी है। जहां सरपंच प्रतिनिधि Adv.रमेश अनंत द्वारा मजदूरों को मास्क वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनरेगा के कार्यो को सुचारू रूप से करने को कहा गया। ग्राम पंचायत रीवांपार के आजाद सिंह पंच, खिक बाई पंच, एवं ग्राम कोटवार सियाराम अनंत,ग्राम के पटेल श्री झाड़ू राम अनंत, सुख राम अनंत (पूर्व सरपंच प्रतिनिधि) ,पुनिक अनंत, बाबूलाल बंजारे,दूज राम अनंत (उपसरपंच) गेंद राम अनंत , समीप अनंत, कार्य स्थल पर उपस्थित रहे।
