देशी शराब भट्ठी के गार्ड रुम से भारी मात्रा में देशी मंदिरा बरामद…




आरोपी गार्ड गिरफ्तार
…तहसीलदार अनुज पटेल की बड़ी कार्रवाई
बरमकेला /// लॉकडाउन का फायदा उठाकर शराब के अवैध बिक्री करने वाला देशी शराब भट्ठी का गार्ड 37 पाव प्लेन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है ।जानकारी के मुताबिक बरमकेला तहसीलदार अनुज पटेल को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि देशी शराब भट्ठी के गार्ड के द्वारा लॉकडाउन में शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है जिसपर गार्ड रूम में छापेमार कार्रवाई करते हुए मौके से 37 पाव देशी शराब की जप्ती कर आरोपी गार्ड को पुलिस के हवाले कर दिया गया है जिसमे आरोपी का नाम चंदू राम बरिहा पिता कुरु राम बरिहा उम्र 27 वर्ष सूअर गुड़ा निवासी बताया गया एसआई कमल राजपूत के द्वारा कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत न्याय रिमांड पर भेजा गया आखिर आबकारी विभाग इस तरह की गलती कैसे कर सकती है लॉकडाउन लगने से पहले देसी शराब भट्टी को आबकारी विभाग द्वारा सील किया गया था आखिरकार देसी शराब भट्टी में ही सुरक्षा गार्ड के
इस संबंध में तहसीलदार अनुज पटेल ने कहा है कि लॉक डाउन में दो नम्बर के धंधे बाज नही बख्से जाएंगे बरमकेला की प्रशासनिक टीम सतत निगरानी में लॉक डाउन का पालन कराने में जुटी हुई है ।
