देश व प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए शासन-प्रशासन और आम जनता से की अपील- पत्रकार हरिश निराला।
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/04/IMG_20210416_135917.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
रायगढ़। कोरोना महामारी से हमारे देश व प्रदेश जूझ रहा है । दिनों दिन कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है ,इस स्थिति में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रायगढ़ जिले में भी लॉकडाऊन लगाया गया, ताकि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में आपलोगो की सफल योगदान रहेगा इसलिए आप सब से विनम्र निवेदन है कि आप सब अपने अपने घर मे परिवार के साथ रहे साथ ही मास्क, सेनेटाइजर और साबुन से हाथ को बार-बार धोते रहे घर पर रहे सुरक्षित रहे बिना मतलब के बाहर न निकले, आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकले क्योकि कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने में पुलिसकर्मियों चिकित्साकर्मियों और जनप्रतिनिधियों पत्रकार साथियों,सफाईकर्मियों आमजनता आप सभी की इस कोरोना काल के समय आप सभी का सहयोग बहुत आवश्यकता है ।हमसब मिलकर कोरोना वायरस की चैन को तोड़ सकते है आप सब अपनी सुरक्षा खुद करे, कोरोना वायरस से लड़ने में शासन द्वारा कोरोना गाइडलाइंस व नियमों की सख़्ती पालन करे, कोरोना माहामारी जैसे बीमारी को देखते हुए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप सभी बाहर व भीड़भाड़ वाले जगह न जाये बाहर का न खायें, और आपके आसपास के परिवारों का भी ख्याल रखे। जिस प्रकार से शहरी इलाकों में सब अपना योगदान दे रहे है उसी प्रकार से ग्रामीण इलाकों में भी आप सब अपना योगदान देने की कृपा करें। घर पर रहे सुरक्षित रहे मैं आशा करता हुं की आप व आपके परिवार सभी कुशलमँगल होगें।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)