केशरवानी सेवा समिति एवम केशरवानी तरुण सभा सारंगढ़ के पहल पर सारंगढ़ केशरवानी भवन में कोविड 19 वेक्सिनेशन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।





इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
सारंगढ़। केशरवानी सेवा समिति एवम केशरवानी तरुण सभा सारंगढ़ के द्वारा स्थानीय केशरवानी भवन में दिनांक 11.04.2021 दिन रविवार को 45 वर्ष से ऊपर के लोगों स्वास्थ्य विभाग सारंगढ़ की टीम के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया। केशरवानी तरुण सभा की टीम ने पहले तो स्थानीय लोगों को कोविड 19 वेक्सिनेशन के फायदे व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्य्म से लोगों को जागरूक किया फिर स्थानीय केशरवानी भवन में वेक्सिनेशन सेंटर चालू कर हेल्प डेस्क के माध्यम से टीकाकरण सम्बंधित जानकारी एवम टीकाकरण में उनकी मदद भी की।

जो कि केशरवानी सेवा समिति एवम केशरवानी तरुण सभा सारंगढ़ की बहुत ही सराहनीय पहल रही। लोगों के लिए उचित बैठक व्यवस्था के साथ साथ मास्क की मुफ्त व्यवस्था भी की गई थी। वेक्सिनेशन को सफल बनाने में सारंगढ़ स्वास्थ्य विभाग, केशरवानी सेवा समिति, एवम केशरवानी तरुण सभा सारंगढ़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
