हाट-बाजारों में मास्क सुरक्षा में की लापरवाही पड़ सकती है जन-जीवन पर भारी





बरमकेला
जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले के बावजूद बरमकेला क्षेत्र के लोगो मे सतर्कता को लेकर खुलेआम लापरवाही बरती जा रही है। कहीं भी लोग खुलेआम बिना मास्क लगाए भीड़ भाड़ वाले जगहों पर भी बेधड़क आ-जा रहे है। हाट बाजार की स्थिति तो ऐसी बनी है कि जैसे कोरोना जैसी कोई बीमारी है ही नहीं। लेकिन आने वाले समय के लिए लोगो की यह लापरवाही घातक साबित हो सकती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सरकार एवं जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद बरमकेला क्षेत्र में मास्क को लेकर चेकिग अभियान लगातार चलाई जा रही है और लोगो मे जागरूकता लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल की जा रही है। मौसम के बढ़ते तापमान के साथ जिले में फिर एक बार कोरोना का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। जांच रिपोर्ट में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसको लेकर सरकार द्वारा निर्देश जारी करने के वावजूद लोग आम दिनों की तरह बिना मास्क एवं बिना सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरेआम घूम रहे हैं। जिससे कि आने वाले समय मे कोरोना भयावहता के कारण लोगो को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। जिसको देखते हुए बरमकेला पुलिस द्वारा लगातार समझाईस देने के अलावा नही मानने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है ।
