जिपा.सदस्य अजय जवाहर नायक का पहल रंग लाया ….बीज निगम बरमकेला के खाते में जमा हुआ तीन करोड़ रुपया…किसानों के खाते में जल्द पैसा जमा करवाने बीज निगम के एम डी से अजय जवाहर नायक किया था चर्चा





इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम मे किसानों से प्रोग्राम के तहत बीज उत्पादको से बीज खरीदती है। जिसके तहत धान खरीदी 2020-21 के खरीफ का धान किसानों से राज्य सरकार द्वारा खरीदा गया था। सरकार पहले किसानो को एडवांस में आधा पेमेंट करता है। उसके बाद बीज पास होने के बाद फाइनल पेमेंट करता है। रायगढ़ जिला अंतर्गत विकासखंड बरमकेला के किसानों का दुर्भाग्य कहिये लगभग 6 महीने बीत जाने के बाद भी कई किसानों को 1 रुपये भी नसीब नही हुआ था। जिनको कुछ मिला था वो भी आधा अधूरा। किसानों का एक मेन आधार खेती पाती है, जिससे उनको भारी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था।
किसानों के चेहरे में एक बार फिर से आई चमक-अजय जवाहर नायक
भारी संख्या में किसान जिला पंचायत सदस्य भाजपा के अजय जवाहर नायक के पास अपनी दुख भरी गुहार लेकर उनके निवास स्थल पहुंचे, जिसको अजय जवाहर नायक ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल बीज विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल साहू को टेलीफोन किया और उनसे इस गंभीर समस्या पर जल्द समाधान करने चर्चा की। मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल साहू ने इनकी बात को गंभीरता से सुना और 3 दिवस के अंदर किसानों के खाते में राशि डालने की बात कही थी। जिसको लेकर आज दिनांक 9/04/21 बरमकेला बीज निगम के खाते में ₹30000000 जमा भी कर दिया गया है। और शनिवार और रविवार छुट्टी होने के कारण सोमवार को किसानों के खाते में पैसा जमा करने की बात कही है। जिसको लेकर बरमकेला अंचल के किसानों में काफी खुशी का लहर है, और उन्होंने जिला पंचायत सदस्य अजय जवाहर नायक का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया है।
