July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

“बस्तर सांसद महेश कश्यप का दंतेवाड़ा दौरा: कार्यकर्ताओं से आत्मीय मुलाकात, विकास योजनाओं की दी जानकारी”


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा राहुल ****/  दंतेवाड़ा बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा जिले का भ्रमण किया। उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरे उत्साह और आत्मीयता से स्वागत किया गया। दंतेवाड़ा स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर की पावन भूमि पर पहुंचते ही उनका स्वागत पुष्पगुच्छों और नारों के साथ किया गया।

इसके पश्चात सांसद महेश कश्यप कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत पालनार पहुंचे, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा के साथ उनका अभिनंदन किया।

पालनार में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होकर सांसद ने युवाओं को संबोधित किया और उनके उत्साह को सराहा। अपने उद्बोधन में उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विशेष रूप से दंतेवाड़ा व बस्तर क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बस्तर से विशेष आत्मीय लगाव रहा है। उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी बस्तर और दंतेवाड़ा की उपलब्धियों का कई बार उल्लेख किया है।”

महेश कश्यप ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य बस्तर को विश्व पटल पर एक अग्रणी क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि बस्तर अब पिछड़ा नहीं, बल्कि विकसित जिलों की श्रेणी में शामिल हो गया है।

पालनार के बाद सांसद का काफिला किरंदुल पहुंचा, जहां नगरपालिका के विभिन्न कार्यक्रमों में उन्होंने भाग लिया। उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया तथा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।

किरंदुल में आर्सेलर मित्तल कंपनी द्वारा आयोजित ‘बेटी पढ़ाओ अभियान’ के तहत आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में भी सांसद शामिल हुए और छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

दौरे के अंतिम पड़ाव पर सांसद महेश कश्यप गीदम पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत भाजपा वरिष्ठ नेता नारायण प्रसाद शर्मा के निवास पर पहुंचकर परिजनों से भेंट की और श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान सांसद के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, आरसी नहक, रामु नेताम, रूबी शैलेन्द्र सिंह, श्रवण कड़ती, महावीर महेश्वरी, सुमित भदौरिया, अरविन्द कुंजाम, सुकालू मुडामी, धर्मपाल मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष भीमा कवासी, विजय सोढ़ी, कुदीप ठाकुर, सोमड़ू कोर्राम, नजमुल हक, जितेंद्र गुप्ता, विक्रम नहक समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.