रंगों का पर्व होली ग्राम साल्हेओना में धूम धाम से मनाया गया





आपसी भाईचारा प्रेम सौहाद्र शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया होली का त्यौहार एक दूसरे को लगाए रंग गुलाल
साल्हेओना/सरिया
प्राचीन परंपरा अनुसार ग्राम साल्हेओना में ग्राम बैगा बद्रीनाथ सिदार जी के द्वारा पररम्परिक विधि अनुसार पूजा पाठ कर होलिका दहन की परंपरा को पूर्ण करते हुए रात्रि होलिका दहन किया गया रात्रि बाजे गाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए सुबह गाँव मे ग्राम गौटियायों के द्वारा गाँव मे सुख शांति हेतु हवन पूजन किया गया ।
उसके बाद गांव के बच्चों बड़े बड़ो के द्वारा रंग पिचकारी गुलाल हाथ मे लेकर हर्ष उल्लास के साथ आपसी भाई चारे के संग होली का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया गया उसके बाद दोपहर को गांव में घूम घूम कर डंडा नृत्य किया गया ।।।

