रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता रोहिनापाली में बेस्ट बैट्समैन का भोला को मिला अवार्ड तो वही संयोजक कप डिलेश्वर को मिला






दिनांक 25 मार्च को रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता रोहिनापाली का समापन हुआ जिसमे झिलगीटार की टीम ने पाकरडिह की टीम को 25 रनों से हराकर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर फाइनल अपने नाम किया सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार इनाम दिया जा रहा था जिसमे भोला पटेल को बेस्ट बैट्समैन ऑफ टूर्नामेंट का अवार्ड उनके क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि जीवन पटेल जी के हाथों से प्रदान किया गया वहीं दूसरी ओर संयोजक कप जो आयोजनकर्ता के टीम के कप्तान को मिलता है वह रोहिनापाली के टीम के कप्तान डिलेश्वर पटेल को मुख्य अतिथि अरुण मालाकार जी के द्वारा दिया गया दोनों को अवार्ड मिलने पर रोहिनापाली के ग्रामवासी और उनकी टीम काफी खुश नजर आई।छात्रनेता अंकित पटेल ने खुशी जाहिर की है
