अनर्गल बयानबाजी और विधवा विलाप न करें ओ.पी.चौधरी:-ताराचन्द पटेल अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बरमकेला





बरमकेला:- विदित हो कि पूर्व कलेक्टर ओ.पी.चौधरी जी द्वारा पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री जी को एक पत्र लिखा गया था जिसका हेडिंग था ‘‘ओ.पी.चौधरी ने लिखा भूपेश बघेल को भावुक पत्र‘‘ तो मैं पूछना चाहुंगा कि आपके घर जब रायगढ़ के जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल जी आपसे मिलने आये थे इसी दौरान आपके घर की सीढ़ी से गिर जाते हैं और ईलाज के दौरान उनकी मौत हो जाती है तब आप कितने भावुक हुए थे और कितने पत्र लिखे थे, आपके जगह यदि मैं होता तो शायद जिन्दा नही रह पाता। कहीं जानबुझकर की गई घटना तो नहीं?
आदरणीय चौधरी साहब आप हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के उपर संवदेनहीनता का आरोप लगा रहे हैं। क्या हमारे देश के प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में कहीं नही जा रहे हैं? केवल दिल्ली में बैठकर कोरोना की फिक्र में ही लगे हैं? तथा छत्तीसगढ़ में पूरी भाजपा एक ही रट लगा रही है कि क्रिकेट मैच के आयोजन के कारण कोरोना महामारी का विस्तार हुआ है, तो आप ये बता दिजीये कि मैच के दौरान प्रदेश में कोरोना धनात्मक मरीजों की संख्या क्या थी? क्या भाजपा से संबंध रखने वाले व्यक्ति मैच देखने नही गये थे, कोई भी सरकार इस महामारी को बढ़ाना नहीं चाहता इस तरह का विधवा विलाप ना करें।
असम चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी की उपस्थिति भाजपा को ईतना विचलित कर रही है कि आपकी पार्टी के प्रत्याशी EVM मशीन तक को भी अपने गाड़ी से लेकर बदलने का प्रयास किये। यदि सचमुच में चुनाव आयोग की वाहन खराब हुई थी तो पुलिस के वाहन का प्रबंध करते, न कि भाजपा के प्रत्याशी का गाड़ी का। शर्म आनी चाहिये ऐसी हरकत करते हुये। भाजपा जब से केन्द्र सरकार में बैठी है तब से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
चौधरी साहब आपके द्वारा छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को असम में जाकर गांधी परिवार से नम्बर बढ़ाने की बात की गयी है, तो आपको बताना चाहुंगा नम्बर तो आपको बढ़ाने की आवश्यकता है। इसीलिये सोशल मिडिया एवं प्रिन्ट मिडिया में अनर्गल बयान बाजी कर रहे है। ताकि आपके आलाकमान आपका नम्बर बढ़ा दे और आपका राज्यसभा वगैरह में कुछ जगह मिल जाये। क्योंकि अब तो आप भी जान चुके हैं कि चुनाव जितना आपके बस की बात नही रह गयी। जनता जान चुकी है यदि आप चुनाव जीत गये तो कहर बनकर टूटोगे या कहर बरपाओगे। आपको भी पता होगा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी को देश के सर्वे में सबसे शक्तिशाली 100 व्यक्तियों में से 26 वें पायदान पर रखा गया है तो उनको नम्बर बढ़ाने की क्या आवश्यकता है? हमारे मुख्यमंत्री जी तो कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री सहित आपके केन्द्रीय मंत्रीयों को भी पीछे छोड़कर अपने कार्ययोजना की बदौलत से 26 वें स्थान पर काबीज हुये हैं।
आदरणीय चौधरी जी कुछ दिन पूर्व आप डिग्री काॅलेज में कैरियर गाईडेन्स के बहाने पर युवा हस्ताक्षर अभियान चलाने गये थे। आप एक पढे़ लिखे और कलेक्टर जैसे उच्च औहदे पर कार्य करने के बाद क्या विधिवत लिखित अनुमति लिये थे। बगैर अनुमति के कार्यक्रम कर रहे थे वो भी इसी कोरोना काल में। और हमारे मुख्यमंत्री महोदय को नसीहत देते हुये आपको जरा सा भी शर्म नहीं आती। अब जनता जान चुकी है साहब आप ये सब अपनी साख बचाने और नम्बर बढ़ाने के लिये कर रहे हैं। क्योंकि आप एक प्रलोभन के तहत् भाजपा प्रवेश किये थे कि अगली बार भाजपा की ही सरकार बनेगी और मैं भी मंत्री बन जाऊंगा परन्तु किस्मत खराब कहुं या समय खराब। की आपकी सरकार नहीं बन पायी और आप चुनाव भी हार गये इसीलिये आप बौखला गये हैं। शुक्र है आपकी पार्टी ने कम से कम आपको मनोनित प्रदेश मंत्री बना दिया। यह तो आप भी जानते है कि छत्तीसगढ़ में अगली बार भी आपकी सरकार नहीं बनने वाली है, क्योंकि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी जन कल्याणकारी कार्य योजनाओं को संचालित करते हुए लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं।
