“मड़वारानी मंदिर में ट्रस्ट गठन की प्रक्रिया शुरू – जनपद पंचायत करतला ने पारित किया प्रस्ताव”


त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत करतला द्वारा मड़वारानी मंदिर में ट्रस्ट की स्थापना के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया है। यह निर्णय 30 अप्रैल 2025 को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में पारित प्रस्ताव क्रमांक-11 के अनुसार, मड़वारानी मंदिर स्थित ग्राम मड़वारानी में मंदिर के संचालन, विकास एवं व्यवस्थापन हेतु एक ट्रस्ट गठित किए जाने की आवश्यकता महसूस की गई। यह भी उल्लेख किया गया कि मंदिर के विकास हेतु पूर्व में तीन प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं, जिनमें से किसी पर भी अब तक कार्यवाही नहीं हो सकी है।
मौजूदा समय में मंदिर में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं, परंतु मंदिर की व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित नहीं हो पा रही हैं। इसीलिए ट्रस्ट की स्थापना को आवश्यक मानते हुए, जनपद की सामान्य सभा ने इस बार प्रस्ताव को विशेष प्राथमिकता देते हुए अनुमोदित किया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला द्वारा प्रस्ताव की प्रति कलेक्टर, जिला कोरबा को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दी गई है। साथ ही अनुमंडल अधिकारी (रा.) को भी इसे संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस निर्णय के बाद अब मड़वारानी मंदिर के विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद की जा रही है, जिससे क्षेत्रीय श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।
