हायर सेकेंडरी स्कूल छुरी कला में नवमी एवं ग्यारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, उत्कृष्ट रहा प्रदर्शन




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ छुरी कला स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में आज नवमी और ग्यारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा, जिससे विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर विद्यालय में एक सादे परंतु गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसएमडीसी के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत छुरी कला के पार्षद श्री करूणा शंकर देवांगन, उपाध्यक्ष हीरानंद पंजवानी, जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गोविंद सिंह कंवर, विधायक प्रतिनिधि श्री राधेश्याम बिंझवार, पूर्व पार्षद श्री देवेंद्र देवांगन, श्री रमेश श्रीवास एवं श्री जगराम यादव, माधव चंद देवांगन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री राजपूत जी ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के उत्कृष्ट परिणामों की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों और शिक्षकों को उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाई दी। विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना एवं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार गुणवत्ता बनाए रखना रहा।
