स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता – युवाओं की प्रतिभा को मिलेगा नया मुकाम





11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक कोरबा के घंटाघर स्थित ओपन थिएटर मैदान में होगा आयोजन, प्रदेशभर की टीमें लेंगी भाग
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा। ****/ कोरबा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति में राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक कोरबा के प्रतिष्ठित ओपन थिएटर, घंटाघर मैदान में होने जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को एक सकारात्मक मंच प्रदान कर उनकी खेल प्रतिभा को निखारना है।
“Spread Your Talent“ की थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रतिभाशाली क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। सभी मैच रात्रिकालीन होंगे, जिससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक माहौल मिलेगा और दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का अनुभव प्राप्त होगा।
इस आयोजन की मेज़बानी स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति समिति, कोरबा कर रही है। आयोजन के संरक्षक श्री विकास रंजन महतो, प्रदेश मंत्री हैं, जो इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
स्व. डॉ. बंशीलाल महतो कोरबा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रहे हैं, जिन्होंने जनसेवा, शिक्षा और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके सामाजिक मूल्यों और विचारों को जीवंत रखने की दिशा में यह टूर्नामेंट एक सराहनीय पहल है, जिसे एक परंपरा के रूप में हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण:
- छत्तीसगढ़ भर की राज्य स्तरीय क्रिकेट टीमों की भागीदारी
- रात्रिकालीन मुकाबलों का अनूठा अनुभव
- दर्शकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क प्रवेश
- विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा
आयोजन समिति ने समस्त आमंत्रित अतिथियों, खेलप्रेमियों और नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस खेल महाकुंभ का हिस्सा बनें।
