भाजपा बाँकी मोंगरा मंडल की सांगठनिक बैठक संपन्न, स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस पर विशेष चर्चा




नेत्र टाइम्स कोरबा ***/ बांकी मोंगरा, कोरबा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बांकी मोंगरा मंडल त्रि द्वारा आगामी 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव सोमनाथ जी की जयंती (संविधान दिवस) के अवसर पर पखवाड़े कार्यक्रम की योजना पर एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री संतोष देवांगन जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य बिंदु:
श्री संतोष देवांगन जी ने भाजपा के काव्य एवं पुस्तकालय पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और सभी वस्तुओं से लेकर उन्हें सफल बनाने की पेशकश की।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री उदय शर्मा ने की, जबकि संचालन मंडल अध्यक्ष अश्विनी साहूकार ने की।
बैठक में अटेंडेंट आवास:
इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य भागवत सदस्य पंडित , जिला कार्यसमिति सदस्य पुजारी शंकर तिवारी , कार्यक्रम मंत्री सहसंयोजक विकेश झा एवं श्रीमती कविता प्रधान पवन शर्मा, रुकेश साओली, मंगलू जनार्दन, सालिकराम जार्ज, राजेश पटेल, रिद्धि सिंह, अभिलाष यादव, नीलकंठ सहित कई कलाकार शामिल हैं।
संघटन स्वतंत्र शक्ति एवं आगामी योजनाएँ:
बैठक में भाजपा के सांगठनिक विस्तार, ईश्वरवादियों की सक्रिय भागीदारी और आने वाले कार्यक्रमों में जन-जन तक की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। संगठन और भाजपा की एकता के जन-जन तक के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ।
✍️ अश्वनी साहू, मंडल मंडल, भाजपा, बांकी मोंगरा मंडल, जिला:- कोरबा (छत्तीसगढ़)।
