भाजपा भिलाई बाजार मंडल की बैठक सम्पन्न, स्थापना दिवस व संविधान दिवस पर विशेष कार्यक्रमों की योजना




नेत्र टाइम्स कोरबा ****/ : भारतीय जनता पार्टी भिलाई बाजार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक 4 अप्रैल को आयोजित की गई, जिसमें आगामी 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव बाबा की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम की तैयारी की गई। राष्ट्रपति नगर पालिका परिषद की बैठक
बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन होगा, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं की संख्या में वृद्धि-चढ़ाई का हिस्सा शामिल होगा। वहीं, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को भारतीय जनता पार्टी संविधान दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने बैठक में कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है और इसके स्थापना दिवस को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहब बम्बई की जयंती पर विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
बैठक में पख महोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत योजना पर चर्चा की गई और बताया गया कि पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रपति अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा। इस दौरान कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
