लोक अभियोजक राजेंद्र साहू ने 56वीं बार किया रक्तदान, समाज सेवा में अनवरत समर्पित




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****कोरबा/उज्जैन: लोक अभियोजक राजेंद्र साहू ने नवरात्रि पर्व के प्रथम दिवस माता हरसिद्धि देवी की नगरी उज्जैन में स्थित शासकीय चिकित्सालय में 56वीं बार रक्तदान कर मानव सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। समाज सेवा के प्रति उनके इस समर्पण के लिए उन्हें “रक्तवीर सम्मान” से सम्मानित किया गया है।
सम्मान और उपलब्धियाँ
राजेंद्र साहू को राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा के लिए “समाज रत्न सम्मान” प्राप्त हो चुका है। इसके अलावा साहित्य लेखन के क्षेत्र में “निराला स्मृति सम्मान” से भी वे सम्मानित किए गए हैं। उनकी जनसेवा के प्रति निष्ठा को देखते हुए वकील संघ कोरबा द्वारा भी उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया जा चुका है।
जनसेवा और समाज कल्याण में सक्रिय योगदान
लोकप्रिय जनसेवक राजेंद्र साहू समाज सेवा और मानव सेवा के कार्यों में सदैव सक्रिय रहते हैं। उनके द्वारा किया गया रक्तदान अनेकों जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में सहायक सिद्ध हुआ है। उनकी यह पहल समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरणास्रोत है।
रक्तदान की प्रेरणा
राजेंद्र साहू का मानना है कि रक्तदान महादान है, और प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को इस पुनीत कार्य में योगदान देना चाहिए। वे स्वयं नियमित रूप से रक्तदान कर समाज में एक मिसाल कायम कर रहे हैं और युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं।
उनकी इस समाजसेवा के प्रति निष्ठा को देखते हुए वे जनमानस में अत्यंत लोकप्रिय हैं और सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं।
