माता की चौकी, जगराता और भोग भंडारे में सादर आमंत्रण




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा:****/ चैत्र नवरात्र और श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर भक्तिमय माहौल में माता की चौकी, जगराता गीत भजन संध्या एवं भोग भंडारे का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 1 अप्रैल 2025, मंगलवार को माता शेरावाली के आशीर्वाद से किया जाएगा।
आयोजक दीपक गुप्ता ने समस्त श्रद्धालुओं को सपरिवार इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने का सादर आमंत्रण दिया है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता रानी की कृपा से भक्तगण माता की चौकी और भजन संध्या में शामिल होकर दिव्य आनंद प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम का विवरण:
📅 तिथि: 1 अप्रैल 2025, मंगलवार
📍 स्थान: माता रानी दरबार, कोरबा
🕖 समय: संध्या 7:00 बजे से रात्रि जागरण तक
कार्यक्रम की विशेषताएँ:
- माता की चौकी और पूजन
- भक्तिमय जगराता एवं संगीतमय भजन संध्या
- महाप्रसाद एवं भोग भंडारा
- माता रानी के भक्तों के लिए विशेष आरती और आशीर्वाद
दीपक गुप्ता ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस शुभ अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर माता रानी की कृपा प्राप्त करें और भोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
हर हर महादेव! जय माता दी!
