July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए मानव सेवा मिशन ने वितरित किए पानी पात्र

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  बालको नगर: हिन्दू नव वर्ष के पावन अवसर पर मानव सेवा मिशन ने सामाजिक सेवा के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए पानी पात्रों का वितरण किया। आने वाले दिनों में बढ़ती भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई, ताकि पशु-पक्षियों को पानी के लिए भटकना न पड़े।

30 पानी पात्रों का वितरण
बालको नगर के विभिन्न स्थानों पर 30 पानी पात्रों को लोगों की स्वेच्छा से स्थापित किया गया है। स्थानीय नागरिकों की सहायता से इन पात्रों में नियमित रूप से पानी भरा जाएगा, जिससे पशु-पक्षी भीषण गर्मी में पानी की कमी से न जूझें। मानव सेवा मिशन की यह पहल हर वर्ष गर्मी के दौरान जारी रहती है और इस वर्ष भी इसे सफलतापूर्वक लागू किया गया।

मानव सेवा मिशन का सेवा संकल्प

मानव सेवा मिशन केवल गर्मी के दौरान ही नहीं, बल्कि वर्षभर विभिन्न सामाजिक और मानवीय सेवा कार्यों में सक्रिय रहता है। संस्था द्वारा हर मौसम में जरूरतमंदों के लिए कई सेवा कार्य किए जाते हैं, जिनमें शामिल हैं:
ठंड के मौसम में – गरीबों को कंबल एवं स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण
बरसात में – जरूरतमंदों को छतरी एवं पहाड़ी कोरवा परिवारों को प्लास्टिक शीट वितरण
गर्मी में – छोटे स्कूली बच्चों को जूते-चप्पल वितरण, पशु-पक्षियों के लिए पानी पात्र उपलब्ध कराना
सालभर सेवा कार्य – वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम और जिला चिकित्सालय में भोजन वितरण, जरूरतमंदों को सब्जी-भाजी के बीज एवं फलदार पौधे रोपण अभियान

संस्था का आर्थिक सहयोग और समर्पण

मानव सेवा मिशन में बालको संयंत्र के कर्मचारी, अधिकारी और समाजसेवी लोग जुड़े हुए हैं, जो समय-समय पर आर्थिक सहयोग प्रदान करते हैं। पांच वर्ष पूर्व स्थापित इस सेवा संस्थान में सदस्य अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, व प्रियजनों की पुण्यतिथि के अवसर पर निस्वार्थ भाव से दान करते हैं, जिससे वर्षभर सेवा कार्य संचालित किए जाते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी

इस अवसर पर मानव सेवा मिशन के सक्रिय सदस्य केशव चंद्रा, राजेश धीवर, संजय विजयवर्गीय, सत्यम सोनी, लिलेश्वर शर्मा, मनोज सिंह, शैलेन्द्र जायसवाल, पीतम लाल सोमनकर, वीरेन्द्र जायसवाल सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। महिला सदस्यों में माधुरी चंद्रा, मेघा सोनी, सुषमा सिंह, दीप्ति जायसवाल, रेणुका धीवर, विधी विजयवर्गीय समेत कई बच्चों ने भी सहभागिता निभाई।

समाजसेवा के प्रति संकल्पबद्ध संस्था

मानव सेवा मिशन की यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश देती है कि पशु-पक्षियों और जरूरतमंदों की सेवा भी मानवता का कर्तव्य है। संस्था भविष्य में भी इसी तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लेती है, ताकि समाज में हर जरूरतमंद को सहायता मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.