सी.आई.डी.सी. बैठक में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता देने का निर्णय




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रायपुर। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में सी.आई.डी.सी. की 45वीं बैठक मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संचालक मंडल द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णयों पर प्रबंध संचालक द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद विगत वर्षों की वित्तीय गतिविधियों पर चर्चा की गई।
संविलियन कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ते की स्वीकृति
बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सी.आई.डी.सी. में संविलियन किए गए विघटित परिवहन निगम के कर्मचारियों को राज्य शासन के आदेशों के अनुरूप 22% से 60% तक महंगाई भत्ता देने की पुष्टि की गई। साथ ही, भविष्य में महंगाई भत्ते के अद्यतन प्रावधान लागू करने के लिए प्रबंध संचालक को अधिकृत किया गया।
इसके अलावा, अगस्त 2023 से इन कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ते का लाभ देने की स्वीकृति भी दी गई। बैठक में मंत्री टंकराम वर्मा, सचिव रोहित यादव (ऊर्जा विभाग), अविनाश चंपावत (राजस्व विभाग), राजेश सुकुमार टोप्पो (जल संसाधन विभाग), कमलप्रीत (पीडब्ल्यूडी), संजय कुमार ओझा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
