July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा से 80 जायरीनों का काफिला उमराह व जियारत के लिए 1 अप्रैल को होगा रवाना

बगदाद शरीफ, मक्का-मदीना और कर्बला शरीफ की पवित्र यात्रा पर जायरीनों में उत्साह

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा, 28 मार्च 2025 // कोरबा शहर से 80 जायरीनों का काफिला 1 अप्रैल, मंगलवार को उमराह और जियारत के लिए रवाना होगा। यह काफिला सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी के नेतृत्व में यात्रा करेगा। हाजी अखलाक खान ने बताया कि कोरबा से पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग इस पवित्र यात्रा के लिए जा रहे हैं, जो नगरवासियों के लिए गर्व की बात है।

जायरीनों का होगा भव्य स्वागत

इस पवित्र यात्रा की शुरुआत से पहले जामा मस्जिद, कोरबा में जायरीनों का भव्य स्वागत (इस्तेकबाल) किया जाएगा। इसके बाद काफिला पंतोरा, बलौदा, खमरिया और लुतरा शरीफ दरगाह पहुंचेगा, जहां बाबा साहब के आस्ताने पर चादरपोशी और विशेष दुआ की जाएगी। लुतरा शरीफ से आगे काफिला उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगा, जहां पर भी जोरदार स्वागत होगा। वहां से जायरीन हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे, फिर फ्लाइट द्वारा आगे की यात्रा करेंगे।

काफिले का विस्तृत यात्रा कार्यक्रम

  • बगदाद शरीफ – 4 दिन
  • कर्बला शरीफ – 3 दिन
  • नजफ शरीफ – 2 दिन
  • मक्का शरीफ – 8 दिन
  • मदीना शरीफ – 10 दिन

काफिला 29 अप्रैल को भारत लौटेगा। इस पवित्र यात्रा की तैयारियाँ ज़ोरों-शोरों से की जा रही हैं और जायरीनों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

धार्मिक हस्तियाँ करेंगी नेतृत्व

इस काफिले की सदारत अल्हाज राशिद मक्की मियां कछौछा शरीफ, सुन्नी मुस्लिम जमात के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी और जामा मस्जिद के इमाम जकी आलम साहब करेंगे।

यह यात्रा देश में अमन-चैन, भाईचारे और सौहार्द की दुआओं के साथ संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.