July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा सर्वमंगला मंडल की आवश्यक बैठक संपन्न

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  भारतीय जनता पार्टी सर्वमंगला मंडल में यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुराना सोसायटी भवन, शिव मंदिर, सर्वमंगला नगर में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला मीडिया प्रभारी श्री मनोज मिश्रा जी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा जी द्वारा की गई।

बैठक की विधिवत शुरुआत एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान

बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जिसके बाद विधिवत चर्चा प्रारंभ हुई। इस अवसर पर सर्वप्रथम मंडल के नवनिर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया गया। सम्मानित पार्षदों में ईश्वर पटेल, भानुमति जैसवाल, रामाधार पटेल, आरती सिंह और प्रेम साहू शामिल थे।

इसके अतिरिक्त, छाया पार्षद विनीत कवर और दिनेश झा का भी विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। बैठक में भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया।

बैठक में उपस्थित गणमान्यजन

इस महत्वपूर्ण बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—

जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष बॉबी गवेल जी

जिला पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष माधव जैसवाल जी

मंडल उपाध्यक्ष रामेश्वर वैष्णव जी एवं दीपा राठौर जी

कोषाध्यक्ष अशोक स्वर्णकार जी

मंत्री उत्तम यादव जी

महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवकी साहू जी

अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता सीतला विश्वकर्मा जी एवं दर्शन सिंह चावला जी


इसके अलावा, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेता इस बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक में हुई चर्चाएं एवं रणनीतियां

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि प्रधानमंत्री के स्वागत और कार्यक्रम के संचालन में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर इस दौरे की महत्ता को समझाएं और अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन से जोड़ें।

बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को ऐतिहासिक और भव्य बनाया जाएगा तथा भाजपा की नीतियों एवं विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.