शिव फाउंडेशन द्वारा रूमगड़ा शिवनगर में होली सम्मेलन, महापौर संजू देवी राजपूत रहीं मुख्य अतिथि
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा। नगर के रूमगड़ा शिवनगर में शिव फाउंडेशन द्वारा होली सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके साथ पार्षद नरेंद्र देवांगन सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
भक्ति और रंगों का अद्भुत संगम
समारोह में होली की भक्ति मय प्रस्तुतियाँ हुईं, जिसमें भजन संध्या और रंग-गुलाल के साथ भव्य उत्सव मनाया गया। महापौर संजू देवी राजपूत ने इस अवसर पर सभी नागरिकों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली प्रेम, सद्भाव और सामाजिक एकता का संदेश देती है। उन्होंने समाज में भाईचारे को बनाए रखने और मिल-जुलकर त्योहार मनाने की अपील की।
समारोह में जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
इस आयोजन में पार्षद नरेंद्र देवांगन समेत कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएँ दीं।
समापन पर लिया सौहार्द बनाए रखने का संकल्प
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित लोगों ने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया और होली के पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।
