कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बांक में होली उत्सव में की शिरकत, पर्यटन विकास का दिया आश्वासन
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ सूरजपुर। जिले के ओडगी स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बांक में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके साथ मंत्री प्रतिनिधि श्री ठाकुर राजवाड़े भी उपस्थित रहे।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने होली के अवसर पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक भी है। उन्होंने रंग-गुलाल लगाकर और संगीतमय माहौल में नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया।
अपने संबोधन में मंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि सरकार पर्यटन स्थलों के विकास और सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने बांक को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित करने का भी आश्वासन दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें पारंपरिक लोकगीतों और नृत्य ने समां बांध दिया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मंत्री के साथ मिलकर होली का उल्लास मनाया।
समारोह में रही गणमान्यजनों की उपस्थिति
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी सूरजपुर के जिला अध्यक्ष श्री मुरली सोनी, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री सावन गोयल, श्री मणि बग्गा, श्रीमती नूतन विश्वास, श्रीमती बीना गुप्ता, श्री तालेश्वर साहू, श्री बाबूलाल मारापो, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम सिंह, श्री सत्यनारायण सिंह, श्रीमती गीता जायसवाल, श्री सत्यनारायण जायसवाल, श्री रमेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
सौहार्द और सद्भाव का लिया संकल्प
समारोह के अंत में सभी ने आपसी सौहार्द और सद्भावना बनाए रखने का संकल्प लिया और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दीं।
