July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में ट्राई साइकिल वितरण शिविर: सेवा और सहयोग का अनूठा संगम!

 

 

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  सच्ची सेवा वही, जो जरूरतमंदों तक पहुंचे—इसी उद्देश्य को साकार करते हुए आसरा – कोरबा (छठोदेवी मेमोरियल सेवा संस्थान) द्वारा सिद्धि वाटिका, गोपालपुर में ट्राई साइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल दिव्यांगजन के लिए सहारा बना, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और भी मजबूत कर गया।

गणमान्य अतिथियों ने की सहभागिता, बढ़ाया हौसला

इस पुनीत कार्य में कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, कटघोरा जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, पोड़ी जनपद के उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह जाखड़, पूर्वांचल विकास समिति के जिलाध्यक्ष आर. ए. पांडेय, पार्षद अजय कुमार चंद्रा, राधा महंत, सुखविंदर सिंह कौर, किशन कैवर्त्त, फिरत साहू, प्रीति शर्मा, लक्की नंदा सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

महापौर संजू देवी सिंह राजपूत ने आयोजकों और समाजसेवियों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा,
“सेवा का यह कार्य सिर्फ जरूरतमंदों को सहारा देने का नहीं, बल्कि समाज में समानता और सम्मान को बढ़ावा देने का एक सुंदर प्रयास है।”

ट्राई साइकिल वितरण: उम्मीद की नई रोशनी

इस शिविर के माध्यम से कई दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल प्रदान की गई, जिससे उनके आत्मनिर्भर बनने की राह आसान हुई। ट्राई साइकिल पाकर उनके चेहरे पर आई खुशी इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता बनी।

सेवा और सहयोग का संदेश

यह आयोजन केवल ट्राई साइकिल वितरण तक सीमित नहीं था, बल्कि समाज में समावेशिता, आत्मनिर्भरता और दया का संदेश भी दे गया। आयोजकों और सभी सहयोगियों को धन्यवाद देते हुए यह संकल्प दोहराया गया कि कोरबा में सेवा कार्यों की यह ज्योति निरंतर जलती रहेगी।

“जहां सेवा, वहां समाज; जहां सहयोग, वहां सशक्तिकरण!”—इस विचार के साथ, यह शिविर जरूरतमंदों के जीवन में उम्मीद की नई रोशनी लेकर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.