July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिया श्री श्री रविशंकर का आशीर्वाद – छत्तीसगढ़ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान पर हुई चर्चा”

रायपुर, 11 मार्च 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में आध्यात्मिक गुरु एवं द आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने सौजन्य मुलाकात की। इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए श्री श्री रविशंकर से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीकस्वरूप, जशपुर जिले में स्थित विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग – मधेश्वर पहाड़ का छायाचित्र एवं बस्तर आर्ट शैली में निर्मित नंदी की प्रतिकृति भेंट कर श्री श्री रविशंकर का अभिनंदन किया।

सोमनाथ मंदिर के प्राचीन शिवलिंग के दर्शन

श्री श्री रविशंकर ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि वे इस बार 1000 वर्ष पुराने सोमनाथ मंदिर के खंडित शिवलिंग के अवशेष अपने साथ लेकर आए हैं। यह ऐतिहासिक शिवलिंग सदियों से एक अग्निहोत्री परिवार द्वारा सुरक्षित रखा गया था, जिसे अब वे देशभर में श्रद्धालुओं को दर्शनार्थ उपलब्ध कराने का पावन कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने खंडित शिवलिंग के दर्शन किए और अपनी आस्था व्यक्त की।

ग्रामीण विकास और आजीविका सृजन पर विशेष चर्चा

इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय और श्री श्री रविशंकर के बीच छत्तीसगढ़ सरकार एवं व्यक्ति विकास केंद्र इंडिया (द आर्ट ऑफ लिविंग) के बीच हुए एमओयू को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई। इस एमओयू का उद्देश्य ग्रामीण छत्तीसगढ़ के समग्र कल्याण, आजीविका सृजन और विकास से जुड़ा है। दोनों पक्षों ने इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया, जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक परिवर्तन लाया जा सके।

‘शंखनाद महासत्संग’ का निमंत्रण

श्री श्री रविशंकर ने मुख्यमंत्री श्री साय को राजधानी रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित ‘शंखनाद महासत्संग’ कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इस सद्भावनापूर्ण आमंत्रण के लिए श्री श्री रविशंकर जी का आभार व्यक्त किया और इस कार्यक्रम में अपनी संभावित सहभागिता की बात कही।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस विशेष अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसवराजू एस., श्री पी. दयानंद, श्री राहुल भगत, जनसंपर्क आयुक्त श्री रवि मित्तल, साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय एवं परिवार के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

यह मुलाकात छत्तीसगढ़ के आध्यात्मिक और सामाजिक उत्थान के साथ-साथ प्रदेश के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.