आई.टी. चौक बालाजी मंदिर में भक्ति की गूंज – महापौर संजू देवी राजपूत की उपस्थिति में उमड़ा श्रद्धा का सागर”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा****/ आई.टी. चौक स्थित बालाजी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखने को मिला। इस पावन अवसर का आयोजन सीनू राव के द्वारा किया गया, जबकि श्रीनिवास राव ने विशेष भूमिका निभाई।
इस भव्य आयोजन में नगर पालिका निगम की महापौर संजू देवी राजपूत जी विशेष रूप से शामिल हुईं। उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन कर नगरवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की और आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इसके अलावा, कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रही, जिनमें। संदीप सहगल, संजीव शर्मा, शिव चंदेल, ललेश दुबे, अजय गोंड, शिव देबांगन, तुलसी सूर्यवंशी, पूजा खंडे, राकेश मिश्रा, प्रकाश अग्रवाल, रुक्मिणी नायर, उमा भारती जी, पंकज देवांगन, सोनसाय विश्वकर्मा और शामिल रहे। सभी ने भगवान बालाजी के दर्शन किए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाई।
मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और आस्था से परिपूर्ण नजर आया। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ भगवान बालाजी की आराधना की और प्रसाद वितरण किया गया।
हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्ति, श्रद्धा और धार्मिक आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला, जिसने इस महोत्सव को और भी खास बना दिया।
