जय व्यापार पैनल के अमर पारवानी 1 मार्च को आयेंगे खरसिया▪️ पैनल के लिए मांगेंगे समर्थन
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/02/FB_IMG_1614426355850.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है, इसी क्रम में जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी दिनांक- 1 मार्च, दिन- सोमवार को सायं 4:00 बजे खरसिया पहुंच रहे हैं। जहां व्यापारियों द्वारा पारवानी का जोरदार स्वागत किया जावेगा।
व्यापारिक हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले, सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अमर पारवानी इस दौरान खरसिया में व्यापारियों की एक बैठक को संबोधित करेंगे तथा जय व्यापार पैनल के लिए समर्थन मांगेंगे। व्यापरियों में लोकप्रिय अमर पारवानी की बैठक को लेकर लोगों में अच्छा-खासा उत्साह है।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)