बरमकेला के मंगलभवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शादी के बंधन में बंधे 42 जोड़े
1 min readबरमकेला/ बरमकेला ब्लॉक में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी करवाने का कार्यक्रम रखा गया था,जिसमे बरमकेला अंचल में लंबे समय के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 42 निर्धन जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया । तथा नव विवाहिताओं को 25 हजार राशि देने का प्रावधान है जिसमे 19 हजार का श्रृंगार एवं उपहार सामग्री एवं 1 हजार नगद राशि भेंट किया गया, तथा आयोजन ब्यय 5 हजार प्रति जोड़े का काटा गया ।कोरोना के कारण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम थम गया था अब11 माह बाद शुरू हो गया है। आज 42 जोड़ों ने सात फेरे लेकर सातों जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। रीति-रिवाज से शादी की रस्में पूरी कराई गई है। जिसमें आज सारंगढ़ विधायक,जनपद अध्यक्ष,मुख्य कार्यपालन अधिकारी बरमकेला ने सभी नव दंपत्ति वर वधु को शुभाशीर्वाद प्रदान किए । दरअसल बीते माह छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आयोजित किए जाने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पात्रताधारी कन्याओं का सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रारंभ किया गया था। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री खाद्यान्ना योजना के तहत राशन कार्डधारी हितग्राहियों कि परिवारों की 18 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत कराया जाता है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना के तहत पात्रताधारी कन्याओं का विवाह कार्यक्रम आज सम्पन्न हुई ।