14 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति पकड़ाया,थाना डोंगरिपाली की कार्यवाही
रायगढ़/डोंगरिपाली।पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में डोंगरिपाली थाना प्रभारी अजित बेक व उनकी टीम के द्वारा लगातार अवैध कच्चे महुआ शराब की बिक्री पर कार्यवाही किया जा रहा है।थाना प्रभारी अजीत बेक को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने घर मे बिक्री के लिए अवैध शराब छुपा कर रखा है,सूचना मिलते ही थाना प्रभारी व टीम रवाना हुई।और मौके पर 14 लीटर अवैध शराब के साथ हेम कुमार पटेल पिता शौकलाल पटेल उम्र 57 वर्ष सकिन अकबरटोला थाना डोंगरीपाली को धर दबोचा गया।अवैध शराब को जप्त कर धारा 34(2),59 क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी हेम कुमार पटेल को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
थाना प्रभारी अजित बेक ने बताया कि रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार अवैध कच्चे महुआ शराब,जुआ और सट्टा पर डोंगरिपाली क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है,और कार्यवाही भी किया जा रहा है।उन्होंने बताया गलत काम करने वाले कतई नही बख्से जाएंगे कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।इस कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर अजित कुमार बेक,आरक्षक किशोर एक्का तथा आरक्षक शांति मिरी सराहनीय भूमिका रही।