बुधवारी वार्ड 23 के श्रद्धालुओं का कुंभ स्नान से लौटने पर भव्य स्वागत
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा, ****/ – बुधवारी वार्ड 23 के श्रद्धालु, जो पवित्र कुंभ स्नान करके आज वापस लौटे, उनका हृदय से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को नारियल भेंट कर सम्मानपूर्वक नमन किया गया और उनके धार्मिक यात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर शुभकामनाएं दी गईं।
श्रद्धालुओं ने बताया कि कुंभ स्नान का अनुभव अत्यंत दिव्य और आध्यात्मिक रूप से रहा। उन्होंने वहां की धार्मिक अनुष्ठानों, संत-समागम और पुण्य लाभ की चर्चा की। स्वागत समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुंभ स्नान केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की जीवंत धरोहर है, जो अध्यात्म, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान सभी श्रद्धालुओं के स्वस्थ और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की गई तथा समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा दी गई।