छुरीकला में भाजपा कार्यालय का भव्य शुभारंभ: विधायक प्रेमचंद पटेल होंगे मुख्य अतिथि
1 min readकार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से समारोह में शामिल होने की अपील
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ आज दिनांक 29 जनवरी को छुरीकला के बस स्टैंड स्थित भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम भाजपा संगठन को और सशक्त करने तथा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
विधायक प्रेमचंद पटेल होंगे मुख्य अतिथि
इस शुभ अवसर पर माननीय विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे शाम 4 बजे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने विचार साझा करेंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह
भाजपा के इस नए कार्यालय के उद्घाटन को लेकर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों में भारी उत्साह है। यह कार्यालय भाजपा की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का केंद्र बनेगा।
कार्यकर्ताओं से समारोह में भाग लेने की अपील
पार्टी नेतृत्व ने सभी प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें और पार्टी संगठन को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।
यह कार्यालय भाजपा के कार्यों को गति देने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम बनेगा।